बात उस क्रिकेटर की जो एक मैच से बन गया हीरो।
क्रिकेट की जब बात आती है तब हम सब लोग धोनी, विराट, रोहित, शिखर, हार्दिक पंड्या, सब का नाम लेते हैं , क्योंकि मौजूदा वक्त में यह सब बढ़िया बैटिंग करते हैं । जब कोई टारगेट चेंज करना हो या टारगेट सेट करना हो या फिर जब बैटिंग करने की बारी आती है तो हम सब इनका ही नाम लेते हैं l किंतु इसके अलावा भी एक नाम है जो कि कई सालों से भारतीय क्रिकेट टीम में है । शुरू शुरू में तो इतनी सुर्खियों में नहीं था , लेकिन वह खिलाड़ी सुर्खियों में तब आया जब इंग्लैंड के सामने एक दिवसीय मैच हुआ । यह वही खिलाड़ी है जिसे हम मैन ऑफ गोल्डन आर्म कहते हैं। वह बैटिंग भी करता है और बोलिंग भी क्या खूब करता है। जी हां यह खिलाड़ी है *केदार जाधव।*
केदार जाधव की जब बात आती है तो उन्हें टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में देखा जाता है। हालांकि हम देख सकते हैं कि उनके बेट से ज्यादा रन नहीं निकले है । किंतु वे बोलिंग भी कर सकते हैं और बोलिंग में तो हम जानते हैं कि उन्होंने कई पार्टनरशिप तोड़ी है। यहां तक कि वह बड़े-बड़े दिग्गजों जो फ्रंट प्लेयर होते हैं उनकी भी विकेट लिए और यह कहना ठीक नहीं होगा कि वह सिर्फ पार्ट टाइम बोलेर है।
*जब केदार बने हीरो
January 2017 : इंग्लैंड टीम भारतीय दौरे पर थी और पहला वनडे मुकाबला हुआ। जब धोनी ने कैप्टनशिप छोड़ दी और विराट कोहली इंडिया टीम के कैप्टन बने। एक दिवसीय मैच के पहले ही मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। किंतु उनका फैसला सही साबित नहीं हुआ और इंग्लैंड की टीम ने बोर्ड पर 350 रन जोड़ दिए। अब बारी थी भारतीय टीम के बल्लेबाजी की। ओपनिग करने आए के एल राहुल और शिखर धवन । किन्तु वे दोनों फ्लॉप रहे। अब आए कप्तान विराट कोहली और सुरु में ही छक्का मार के उन्होंने अपनी मनसा साफ कर दी। किन्तु दूसरी ओर से लगातार विकट गिरते गए। युवराजसिंह और धोनी फेन्स को निराश करके वापस चले गए। टीम का स्कोर : 63/4 । लगा कि अब मैं मैच हाथ से चला गया किंतु एक तरफ विराट कोहली थे जिन पर टीम की आशा बनी हुई थी और दूसरी तरफ बल्लेबाजी कर रहे थे केदार जाधव। शुरू शुरू में दोनों बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की क्योंकि सिर्फ 6 विकेट बचे थे और बोर्ड पर रनों का पहाड़ लगा था। लेकिन अब कहानी में एक मोड़ आया। हमने विराट कोहली को चेस मास्टर कहा क्योंकि उनकी बैटिंग टारगेट चेंज करते हुए खतरनाक हो जाती है। किंतु दूसरी तरफ से केदार आज अलग ही मूड में थे और मानो कि विराट कोहली को भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से ढक दिया हो।
विराट कोहली ने अपनी सेंचुरी पूरी की और उसके बाद आउट हो गई । किंतु अभी भी कुछ ज्यादा रन बाकी थे। लेकिन दूसरी ओर केदार अब भी खड़े थे। वे काफी इंजर्ड हो गए थे। वे रन दौड़ नहीं सकते थे। इसके बावजूद उन्होंने शतक लगाया और मैच जीतानेवाली पारी खेली। इस तरह से 120 रन बनाकर वे प्लेयर ऑफ दि मैच बने। इस मैच से उनकी लोकप्रियता बढ़ी। किन्तु इसके बावजूद भी नंबर 4 की जगह हमे 2019 विश्वकप में खली।